नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम को एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अफगानिस्तान की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 115 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. अब भारत के साथ वह रविवार को गोल्ड मेडल मैच में उसका सामना होगा.
एशियन गेम्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल पर हर किसी की नजर थी. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के हराकर फाइनल में जगह पक्की की तो फैंस पाकिस्तान से उसके गोल्ड मेडल मैच की उम्मीद कर रहे थे. अफगानिस्तान की टीम के हालिया प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के उलटफेर का शिकार होने की पूरी उम्मीद की जा रही थी और हुआ भी वैसा ही. गुलबदिन नाईब ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत दिलाते हुए उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
.
Tags: Asian Games
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 14:43 IST
