परमजीत कुमार/देवघर. साल भर में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं. इनमें से एक है अश्विन माह की नवरात्रि. नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पावन और शुभ माना जाता है. इन नौ दिनों में माता रानी के नौ रूपों की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है. देवघर के ज्योतिषाचार्य की मानें तो नवरात्रि में पुष्प का खास महत्व है. माता रानी को फूल अति प्रिय हैं. भक्त मां दुर्गा की पूजा के दौरान राशि के अनुसार खास रंग का पुष्प चढ़ाएंगे तो दोगुने फल की प्राप्ति होगी.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि इस साल नवरात्रि पर्व की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. दुर्गा पूजा में जितना महत्व पूजा का है उतना ही महत्व पूजा में अर्पण होने वाले पुष्प का भी है. माता रानी को म बेहद पसंद है, जो भी जातक लाल उड़हुल का फूल माता रानी को अर्पण करते हैं उनकी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण हो जाती हैं, लेकिन राशि के अनुसार खास रंग का फूल चढ़ाने से माता अधिक प्रसन्न होती हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 13:06 IST
