अगर आप प्यार-मोहब्बत की चाशनी में डूबे गीत सुनते हैं, रोमांटिक शायरी से प्रेम करते हैं तो निश्चित ही हसरत जयपुरी आपके पसंदीदा शायर होंगे. हिंदी सिनेमा हो या कोई मुशायरा या फिर कवि सम्मेलन इश्क, मोहब्बत, शिद्दत या अकीदत की बात होती है तो हसरत जयपुरी साहब की जिक्र बड़े ही अदब के साथ होता है.