नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज रविवार को करने वाली है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया का सामना होना है. इस मैच में उतरने से पहले ही भारत को झटके लगे हैं. ओपनर शुभमन गिल के डेंगू होने की खबर सामने आई तो वहीं प्रैक्टिस के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की जानकारी मिली है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. हर किसी को भारतीय टीम के मैदान में उतरने का इंतजार है. टीम इंडिया अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 8 अक्टूबर को करने जा रही है. इस मुकाबले से पहले भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम को ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया है और ओपनिंग मैच में उतरने पर संशय है. खबर ये भी है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी.
हार्दिक पंड्या हुए चोटिल
RevSportz के मुताबिक भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी. बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे हार्दिक को तेज रफ्तार गेंद अंगुली पर जा लगी और इसके बाद उन्होंने आगे बल्लेबाजी नहीं की. हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताया गया है. एहतियात के तौर पर प्रैक्टिस ना करने का फैसला लिया.
.
Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 13:10 IST