जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता नदी में बाढ़ के बाद कथित तौर पर बह कर आए मोर्टार के गोले में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस का मानना है कि मोर्टार का यह गोला सेना का था और सिक्किम में बादल फटने और बाढ़ आने के बाद ये पहाड़ियों से बहकर नीचे आ गया था. उसने बताया कि विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई, उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.’
घायलों में 2 की हालत अत्यंत गंभीर
स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने अनुमान व्यक्त किया कि पीड़ितों ने बाढ़ के पानी के साथ बह कर इलाके में आए मोर्टार के गोले को छूकर देखने की कोशिश की होगी, तभी उसमें विस्फोट हुआ होगा. पुलिस ने कहा, ‘‘घायलों में से दो की हालत अत्यंत गंभीर है और मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.’’
क्या कहा जलपाईगुड़ी के विधायक ने
जलपाईगुड़ी के विधायक प्रदीप कुमार बर्मा ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है… सिक्किम से बहकर आए सेना के मोर्टार शेल को लोगों ने नदी से बाहर निकाला. जब उन्होंने घर जाकर उसे खोलने की कोशिश की तो वह फट गया. घटना में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई और अन्य 4 घायलों का इलाज जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.’
ये भी पढ़ें- Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही, अचानक आई बाढ़ में बह गए सेना के 23 जवान, तलाश जारी
बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़
कुछ दिन पहल नॉर्थ सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए. इसके कारण मंगलवार रात 1 बजे के करीब आए फ्लैश फ्लड में सेना के 23 जवान बह गए. सेना के कुछ प्रतिष्ठान फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए, जिस कारण यह हादसा हुआ. आर्मी की कई गाड़ियां पानी में डूब गईं.
दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात
चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हुए. 23 कर्मियों के लापता हो गए. तेज बारिश के चलते दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात बन गए. तीस्ता नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया. पानी के तेज बहाव में कॅलिम्पांग नेशनल हाइवे का हिस्सा बह गया, जिस कारण सिक्किम से बंगाल का संपर्क टूट गया.
.
Tags: Bengal news, Flood, Jalpaiguri news, Sikkim News
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 11:43 IST
