हाइलाइट्स
भारत एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा
पहले सेमीफाइनल में आसानी से बांग्लादेश को हराया
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब गोल्ड मेडल से भारत एक कदम दूर है. भारत ने जीत के लिए मिले 97 रन के टारगेट को 1 विकेट पर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. क्वार्टर फाइनल में शतक ठोकने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता तक नहीं खोल पाए थे. हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. इन दोनों ने पहले 3 ओवर में ही स्कोर 35 रन के पार पहुंचा दिया था और इसके बाद तो दोनों रुके ही नहीं और 10वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी.
तिलक वर्मा ने अर्धशतक ठोका. उन्होंने छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके लिए 25 गेंदों का सामना किया. अब फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 26 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके उड़ाए. वहीं, तिलक वर्मा ने 26 गेंद में नाबाद 55 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में चौके से ज्यादा छक्के मारे. तिलक ने 6 छक्के और 2 चौके मारे.
Carnage from Tilak Varma and Ruturaj Gaikwad in Asian Games after Yashasvi Jaiswal gets out early
60 Runs in 4.2 overs#INDvsBAN #CWC23 #AsianGames2023 pic.twitter.com/yJRvYEIiU1— ICT Fan (@Delphy06) October 6, 2023
बांग्लादेश की तरफ से रिपन मंडल को इकलौता विकेट मिला. इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और बांग्लादेश को 100 रन भी नहीं बनाने दिए थे. भारत के स्पिन गेंदबाजों ने पिच से मिली मदद का पूरा फायदा उठाया और बांग्लादेश की टीम 96 रन ही बना पाई थी. भारत की तरफ से आर साई किशोर ने तीन, वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए थे. इन दोनों के अलावा तिलक वर्मा, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई को भी 1-1 सफलता मिली थी. वहीं, अर्शदीप सिंह भी 1 विकेट लेने में सफल रहे थे.
.
Tags: Asian Games, India vs Bangladesh, Ruturaj gaikwad, Tilak Varma
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 09:11 IST