देश हित मे......

WC 2023: मिचेल स्‍टॉर्क के पास ‘हैट्रिक’ का मौका,बड़ी उपलब्धि भी कर रही इंतजार, क्‍या कर पाएंगे ऐसा?

हाइलाइट्स

2015 और 2019 के वर्ल्‍डकप में लिए थे सर्वाधिक विकेट
इस बार बन सकते हैं लगातार तीन बार ऐसा करने वाले बॉलर
मैग्राथ के सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने का है मौका

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) के ऐसे ही धमाकेदार आगाज की उम्‍मीद थी. पिछली बार फाइनल में हारी न्‍यूजीलैंड टीम ने एकतरफा अंदाज में गत चैंपियन इंग्‍लैंड (England vs New Zealand) को 9 विकेट से हराकर अपनी ताकत दिखा दी.मेजबान भारत की बात करें तो इसे अपना पहला मैच 8 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia)के खिलाफ खेलना है. ऑस्‍ट्रलिया (Australian Team) पांच बार की चैंपियन है और रोहित शर्मा की टीम इंडिया के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला. इस वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क (Mitchell Starc) ऐसी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं जो अब तक किसी ने हासिल नहीं की.

स्‍टॉर्क यदि इस बार सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने तो वे लगातार तीन वर्ल्‍डकप में ऐसा करने वाले अकेले खिलाड़ी बन जाएंगे. 33 वर्ष के हो चुके इस ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर का यह संभवत: आखिरी WC है और इसे यादगार बनाने में वे कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. वे इससे पहले वर्ल्‍डकप 2015 और वर्ल्‍डकप 2019 में यह कारनामा कर चुके हैं.

वर्ल्‍डकप 2015 में स्‍टॉर्क और न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट संयुक्‍त रूप से सबसे अधिक विकेट (22-22 विकेट) लेने वाले गेंदबाज बने थे.स्‍टॉर्क ने 10.2 और बोल्‍ट ने 16.9 के औसत से यह विकेट लिए थे. वर्ल्‍डकप 2019 में स्‍टॉर्क ने 18.6 के औसत से सर्वाधिक 27 विकेट लिए थे. वर्ल्‍डकप 2023 में भी वे सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने तो ऐसा करने की ‘हैट्रिक’ बना लेंगे.

NZ vs ENG: WC में हुआ गजब! इस टीम के 11 प्लेयर्स ने बनाए डबल डिजिट स्कोर, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

स्‍टॉर्क ने वर्ल्‍डकप के 18 मैचों में अब तक 14.81 के बेहतरीन औसत से 49 विकेट लिए हैं. इस दौरान वे तीन बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने हैं और 28 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. इस वर्ल्‍डकप में स्‍टॉर्क के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है यदि वे 23 विकेट लेने में कामयाब हुए तो अपने ही देश के ग्‍लेन मैग्राथ (GlennMcGrath) के वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.1999 से लेकर 2007 तक चार वर्ल्‍डकप में खेले मैग्राथ ने वर्ल्‍डकप के 39 मैचों में 18.19के औसत से 71 विकेट लिए हैं. स्‍टॉर्क ने अब तक कुल 111 वनडे खेले हैं और 22.23 के औसत से 220 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

Tags: Cricket news, India vs Australia, Mitchell Starc, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग