देश हित मे......

रचिन का क्रिकेट आइडल कौन? क्यों पहनते हैं 8 नंबर की जर्सी? कौन है उनका फेवरेट क्रिकेटर, यहां जानिए सबकुछ

हाइलाइट्स

रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं
23 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में दिखाया दम
रचिन ने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई

नई दिल्ली. भारतीय मूल के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के पहले ही मैच में धमाल मचा दिया. रचिन इस समय सभी के चहेते बन गए हैं. 23 साल की उम्र में रचिन ने डेब्यू विश्व कप के पहले मुकाबले में जिस तरह से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के सामने ऐतिहासिक पारी खेली, उसे देखकर लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर यह प्रतिभावान खिलाड़ी है कौन? जिसने वर्ल्ड क्लास इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. चलिए हम आपको बताते हैं कि रचिन का आइडल कौन है, क्यों नंबर 8 की जर्सी पहनते हैं और मौजूदा समय में उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है.

रचिन न्यूजीलैंड के उभरते हुए एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. 18 जनवरी 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में जन्मे रचिन लेफ्ट हैंड बैटर हैं जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी वीडियो में रचिन ने बताया कि उनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन के नाम से मिलकर बना है. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका नाम इन दिग्गजों के नाम पर पड़ा है.

यशस्वी जायसवाल से लेकर रिंकू सिंह तक… सेमीफाइनल में 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, एक को मिल चुका है फिनिशर का टैग

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने चैंपियन इंग्लैंड की निकाली हेकड़ी, 9 विकेट से रौंदकर वनडे वर्ल्ड कप में मचाया हाहाकार

रचिन इसलिए पहनते हैं 8 नंबर की जर्सी
रचिन ने कहा कि उनका जर्सी नंबर 8 इसलिए है क्योंकि उनके फेबरेट बास्केटबॉल प्लेयर कॉबी ब्रायन हैं, इसलिए उन्होंने जर्सी नंबर 8 को चुना. भारतीय मूल के रचिन ने कहा कि उनके क्रिकेटिंग आइडल सचिन तेंदुलकर हैं. और सचिन की बैटिंग उन्हें बहुत पसंद है. मौजूदा दौरे में फेवरेट क्रिकेटर को लेकर रचिन ने कहा कि विराट कोहली और केन विलियमसन इस दौर के उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

रचिन के पिता सचिन और द्रविड़ के फैन हैं
रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन हैं. इन दिग्गजों के शुरू के शब्द जैसे राहुल से RA जबकि सचिन के Chin शब्दों को जोड़कर उन्होंने बेटे का नाम रचिन रखा. रचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 82 गेंदों पर शतक पूरा किया. वह वर्ल्डकप में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बने . 23 साल 321 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में शतक लगाकर उन्होंने हमवतन नेथन एस्टल का 24 साल 152 दिन की उम्र में लगाए गए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा.

Tags: England vs new zealand, ODI World Cup, Rachin Ravindra

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग