हाइलाइट्स
डीग के कैथवाड़ा थानाप्रभारी का मामला
थानाधिकारी और दलाल के खिलाफ दर्ज है रेप केस
थानाधिकारी को पहले ही किया जा चुका है निलंबित
दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान पुलिस के एक थानेदार के प्यार मोहब्बत के किस्से आजकल खासे चर्चा में है. इसके चक्कर में थानेदार अपनी कुर्सी तो गवां ही बैठा अब उसके गिरफ्तारी का डर भी सताने लगा है. लिहाजा वह फरार हो गया. कांस्टेबल से पदोन्नत होते-होते थानेदार बने राजस्थान पुलिस के इस दरोगा के किस्से आजकल पूरे राजस्थान में हो रहे हैं. फरार हुए थानेदार के पिछले दिनों थाने में बने सरकारी आवास में एक महिला को ‘किस’ करते हुए और बाहों में लिए अश्लील फोटो वायरल हुए थे. उसके बाद थानेदार को पुलिस अधीक्षक ने थाने से हटाकर सस्पेंड कर दिया था.
थाने से फरार हुए थानेदार का नाम कमरुद्दीन खान है. कमरुद्दीन खान पहले भी भी विवादित रह चुका है. लेकिन उसके बाद भी उसका भरतपुर मोह नहीं छूटा. पिछले दिनों ही में भरतपुर जिले का डीग इलाका नया जिला बना है. उसके बाद कुछ समय पहले ही कमरुद्दीन खान की दोबारा भरतपुर से सटे नवगठित डीग जिले के थाने कैथवाड़ा में बतौर थानाप्रभारी पोस्टिंग हुई थी.
थानेदार के दो अश्लील फोटो वायरल हुए थे
उसके बाद हाल ही में कमरुद्दीन खान के थाने में बने थानाप्रभारी के सरकारी आवास के एक महिला के साथ अश्लील फोटो वायरल हुए थे. इनमें कमरुद्दीन खान एक महिला को ‘किस’ करते हुए नजर आ रहे था. वहीं दूसरी फोटो में उसने महिला को बाहों में ले रखा था. बस यहीं से कमरुद्दीन खान के बुरे दिन शुरू हो गए.
थानेदार के बाद दलाल के फोटो वायरल हो गए थे
ये आपत्तिजनक फोटो सामने आते ही डीग पुलिस अधीक्षक ने कमरुद्दीन खान को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच बिठा दी. रही सही कसर थानेदार के परिचित एक कथित दलाल ने पूरी कर दी. थानेदार की फोटो वायरल होते ही उसी महिला के साथ दलाल का भी थानाप्रभारी के सरकारी आवास का अश्लील फोटो वायरल हो गया. उसके बाद उस महिला ने भी थानेदार और दलाल के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया.
महिला ने दर्ज कराया थानेदार के खिलाफ रेप का केस
अपनी रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया कि उसे नशे की गोली खिलाकर सरकारी क्वार्टर में थानेदार और दलाल ने रेप किया. उसके बाद से पुलिस अपने ही थानेदार को ढूंढ रही है और वह कि मिल नहीं रहा है. बताया जा रहा है कि कमरुद्दीन खान कांस्टेबल पद पर राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था. उसके बाद पदोन्नत होते-होते वह उप निरीक्षक के पद पर पहुंचा था. लेकिन इस दौरान कमरुद्दीन ने अपने रंगीन मिजाजी के चलते कई बार नौकरी को संकट में डाला था.
थानेदार और दलाल दोनों फरार चल रहे हैं
कमरुद्दीन खान को कामां थाने में रहते हुए विवाद होने के बाद पहले लाइन हाजिर भी किया चुका है. एक महिला पहले भी उनके खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है. उसके बादजूद कमरुद्दीन का मेवात से मोह नहीं छूटा. लेकिन इस बार थानेदार बुरी तरह से फंस गया. बहरहाल थानेदार और दलाल दोनों फरार चल रहे हैं. पुलिस उनको ढूंढ रही है.
.
Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police, Rape Case
FIRST PUBLISHED : October 1, 2023, 20:43 IST
