देश हित मे......

Feng Shui Tips: घर में रखें फेंगशुई से जुड़ी ये 5 चीजें, आर्थिक तंगी होगी दूर, नौकरी, बिजनेस में भी होगी तरक्की

हाइलाइट्स

घर में फेंगशुई डॉल्फिन रखने से खुशहाली आती है.
स्फटिक के गोले रखने से जिंदगी में पॉजिटिविटी आती है.

Feng Shui Tips: क्या आपके घर में कुछ दिनों से सब कुछ खराब चल रहा है. बनते काम बिगड़ रहे हैं? लगातार आर्थिक तंगी बनी हुई है और घर के वातावरण में छाई रहती है नाकारात्मक ऊर्जा? यदि आपका जवाब हां है तो आप अपने घर में फेंगशुई से जुड़े कुछ उपायों को आजमाकर देखें. फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें घर में रखने से वास्तु दोष दूर होने के साथ ही पॉजिटिविटी और सुख-समृद्धि आती है. साथ ही इन चीजों को घर में रखने से शुभ फल मिलता है और धीरे-धीरे नौकरी और बिजनेस में तरक्की हो सकती है. आइए जानते हैं वे कौन सी 5 चीजें हैं, जिन्हें फेंगशुई के अनुसार घर में रखना शुभ फलदायी साबित हो सकता है.

1. कछुआ रखें घर में- पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार, चीनी फेंगशुई में फेंगशुई कछुआ को घर में रखने का काफी महत्व होता है. यह बेहद शुभ माना गया है. अपने लिविंग रूम में धातु के कछुआ को पानी से भरे हुए कटोरे में रखने से जिंदगी में तरक्की के राह खुलते हैं. इससे उम्र भी बढ़ती है. फेंगशुई कछुआ सौभाग्य का प्रतीक माना गया है.

इसे भी पढ़ें: पूजा के समय किस दिशा में हो मुख? गलत दिशा का होता है अशुभ प्रभाव, ज्योतिषाचार्य से जानें मंदिर से जुड़ी खास बातें

2. स्फटिक के गोले- यदि आप अपने कमरे में स्फटिक के गोले रखते हैं तो दक्षिण-पश्चिम कॉर्नर सक्रिय होता है, जिससे जिंदगी में पॉजिटिविटी आती है. इससे घर और रिश्ते में सुख-शांति बनी रहती है.

3. रखें घर में फेंगशुई डॉल्फिन- यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में बरकत आए तो आप अपने कमरे या ड्रॉइंग रूम में डॉल्फिन की तस्वीर या मूर्ति रख सकते हैं. आप चाहें तो मछली के जोड़ों को भी घर में रख सकते हैं या फिर लटका सकते हैं. ये दोनों ही चीजें घर में खुशहाली, तरक्की और शांति बनाए रखती हैं. यदि आपके नोकरी, बिजनेस में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो आप फेंगशुई डॉल्फिन को अपने कमरे में बेड साइड पर रखें. आर्थिक तंगी चल रही है तो ये समस्या भी धीरे-धीरे दूर हो सकती है.

4. लाफिंग बुद्धा – चीनी फेंगशुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को भी काफी फायदेमंद बताया गया है. घर में लाफिंग बुद्धा रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. कई बार वास्तु दोष घर का खराब होने से भी कई अप्रिय घटनाएं होने लगती हैं. ऐसे में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से घर के माहौल में पॉजिटिव एनर्जी आती है. मानसिक और शारीरिक समस्याएं हों या फिर आर्थिक रूप से संबंधित परेशानी, लाफिंग बुद्धा रखने से ये सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

5. घर में रखें बैम्बू प्लांट- अधिकतर लोग अपने घर या ऑफिस के डेस्क पर बैम्बू प्लांट रखना पसंद करते हैं. यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है. इतना ही नहीं, घर में नाकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप बैम्बू प्लांट रख सकते हैं. यह पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए जाना जाता है. हालांकि, कुछ लोगों को ये नहीं पता होता है कि इसे किस जगह रखना चाहिए. यदि आप बैम्बू प्लांट खरीद कर लाए हैं तो इसे घर के दक्षिण-पूर्ण हिस्से में रख सकते हैं.

Tags: Astrology, Vastu, Vastu tips

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग