नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा का रिश्ता बेपटरी हो चुका है. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि आतंकी अर्श डाला का राइट हैंड सुखदूल (Sukhdool Singh) उर्फ सुक्खा कनाडा के पॉश इलाके में रहता था. जिस फ्लैट में उसकी गोली मारकर हत्या की गई वह उसी में रहता था. हालांकि हमलावरों के निशाने पर अर्श डाला भी था.
बता दें कि यह फ्लैट कनाडा के विनिपेग शहर में है, जहां हत्याकांड को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक अर्श डाला भी इस फ्लैट में रहता था, लेकिन कुछ दिन पहले यहां से चला गया था. सूत्रों के मुताबिक नकाबपोश तीन हमलावरों ने सुखदूल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हमला इतना जबर्दस्त था कि कोठी की दीवारों को गोलियों ने छेद डाला.
अर्श डाला कनाडा में ही मौजूद
सुक्खा को यह फ्लैट खालिस्तानी आतंकी और फिलहाल एजेंसियों की लिस्ट में नंबर वन वांटेड अर्श डाला ने दिलवाया था. जिसका कल सबसे पहले खुलासा न्यूज18 ने किया था. सूत्रों के मुताबिक हमलवारों के निशाने पर अर्श डाला भी था, लेकिन वह उस समय फ्लैट में नहीं था. जांच एजेंसियों के मुताबिक इस हाउसिंग काम्पलेक्स के फ्लैट नंबर 230 में सुक्खा रहता था. यहां सुक्खा से मिलने कई लोग लग्जरी गाड़ियों में आते थे, वो लोग कौन थे यह एक राज है. अर्श डाला फिलहाल कनाडा में ही मौजूद है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है.
साथ होता अर्श डाला तो शायद बच सकता था सुक्खा
कनाडा में डाला और सुक्खा लंबे समय से साथ रह रहे थे. लेकिन सुक्खा ड्रग्स की लत के चलते बंबीहा और प्रो खालिस्तान आतंकी गतिविधियों में अपना योगदान पूरा नही दे पा रहा था. इस बात से डाला और गैंग के गुर्गे नाखुश थे. सुक्खा की मौत के कुछ दिनों पहले अर्श डाला और सुक्खा के बीच काफी कहासुनी भी हुई थी. तब डाला ने सुक्खा को अपने एक ठिकाने का एक बेसमेंट रहने को दे दिया था.
यानी अब डाला ने सुक्खा से अलग रहना शुरू कर दिया था. तभी गोल्डी और जग्गू तक ये सूचना पहुंचती है और बाकायदा सुक्खा की रेकी की जाती है. फिर उसे ठिकाने लगाया जाता है. क्योंकि विरोधी गैंग को यह पता चल चुका था कि अब सुक्खा डाला के साथ भारी सुरक्षा के बीच नहीं है और उसे निपटाया जा सकता है. यही वजह है कि जब सुक्खा की हत्या हुई क्योंकि उसके साथ कोई सुरक्षा घेरा नहीं था. सुरक्षा एजेंसियों को यह पुख्ता जानकारी हाथ लगी है.
.
Tags: Canada, Khalistani terrorist
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 14:53 IST