मुंबई. सितंबर का महीना शाहरुख खान की जवान की आंधी के साथ शुरू हुआ. जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और 1000 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया. अब बॉलीवुड ने अक्टूबर के लिए भी कमर कस ली है. अक्टूबर में बॉलीवुड की 5 धांसू फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों की कहानी अक्टूबर की गुलाबी ठंड को गुलजार करने वाली हैं. इन फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ. साथ ही इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाने की भी तैयारी जोरों पर है. हम आपको बताते हैं अक्टूबर में रिलीज होने वाली 5 धांसू फिल्में जिन्हें देखकर आपके दिमाग के तार हिलने वाले हैं.
