नई दिल्ली. देओल परिवार की तीसरी पीड़ी इंडस्ट्री में दस्तक दे चुकी है. सनी देओल के बड़े बेटे के बाद छोटे राजकुमार राजवीर देओल भी एक्टिंग की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं. सूरज बड़जात्या के प्रोडक्शन हाउस राजश्री फिल्म्स बैनर तले बनी ‘दोनों’ के साथ वह बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. राजवीर की अपकमिंग फिल्म की चर्चाएं हर तरफ हैं, लेकिन भतीजे की फिल्म रिलीज होने से पहले चाचा बॉबी देओल इमोनल हो गए. क्या है वो कारण आपको बताते हैं.
धर्मेंद्र के दोनों बेटे यानी सनी देओल और बॉबी देओल आज इंडस्ट्री के बड़े नाम है. ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा करने वाले सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की पहली फिल्म रिलीज हो रही है. 6 अक्टूबर राजवीर देओल की फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन क्या आप जानते हैं 6 अक्टूबर का देओल परिवार से खास नाता है.
क्या है चाचा-भतीजे का कनेक्शन
देओल परिवार का 6 अक्टूबर से क्या खास रिश्ता है, जिसको यादकर बॉबी देओल इमोशनल हो गए. अब भी ये जानना चाहते हैं, तो आपको बताते हैं कि माजरा क्या है. दरअसल, 1995 में बॉबी देओल यानी राजवीर के चाचा की पहली फिल्म भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है, जो सुपरहिट साबित हुई थी. अब भतीजे की फिल्म रिलीज होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
.
Tags: Bobby Deol
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 18:44 IST