नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें एशियन गेम्स (Asian Games) की क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार (6 अक्टूबर) को खेला जाएगा. भारतीय टीम नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर अंतिम 4 में एंट्री मारी है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और टीम गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है.
नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड शतक जड़ा था. उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बैटर का तमगा हासिल किया. रिंकू सिंह ने नेपाल के खिलाफ मैच फिनिशर की भूमिका निभाई थी. रिंकू इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
एशियन गेम्स में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशियन गेम्स में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुक्रवार (6 अक्टूबर) को खेला जाएगा.
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा?
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 06:30 बजे से खेला जाएगा .
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हांगझोउ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्टनॉलोजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड पर खेला जाएगा.
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 19:51 IST
