मुंबई. साल 2021 में बॉलीवुड अपने बुरे दौर से गुजर रहा था. सुशांत सिंह राजपूत मामले में लोगों का गुस्सा बॉलीवुड के खिलाफ सिर चढ़कर बोल रहा था. फिर आया जुलाई का महीना और एक नाम मीडिया में अचानक सुर्खियां बटोरने लगा. ये नाम था बॉलीवुड सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का. राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने का आरोप लगा. गिरफ्तारी के बाद ही राज कुंद्रा मीडिया में छा गए. करीब 2 महीने की गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा को बेल मिल गई और जिंदगी पटरी पर लौट आई. लेकिन राज कुंद्रा पर लगा ये टैग आज भी पूरी तरह धुला नहीं है. अब राज कुंद्रा अपनी इमेज चमकाने के चक्कर में कॉमेडियन बन गए हैं. राज कुंद्रा अब स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में कूद पड़े हैं.
