हाइलाइट्स
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए शुरू की प्रैक्टिस
कोच राहुल द्रविड़ भी प्रैक्टिस सेशन में दिखे साथ
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (England vs Newzealand) के बीच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारत को सावधान रहने की जरुरत होगी. वह विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. हालांकि, हाल में ही भारत की टीम उन्हें वनडे सीरीज में 2-1 से हरा चुकी है.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पहुंच चुकी है. जहां टीम के सभी खिलाड़ी ऑरेंज रंग की जर्सी में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी साथ नजर आ रहे हैं. वह पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के साथ रहेंगे और उन्हें गाइड करेंगे. बता दें कि हाल में ही अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अक्षर पटेल की जगह ली है. जो चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. भारत ने आखिरी बार विश्व कप साल 2011 में जीता था. इसके बाद वह भारत आज तक विश्व कप नहीं जीत सका है. रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप जिताने का शानदार मौका है.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:
8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
वर्ल्ड कप के भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रवीचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
.
Tags: Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 17:10 IST
