हाइलाइट्स
पितृ पक्ष में दाढ़ी, बाल, नाखून आदि काटने से दोष लगता है.
पितृ पक्ष के समय में असमय और अकारण यात्रा करना वर्जित बताया गया है.
पितृ पक्ष में तीक्ष्ण वस्तुओं का सेवन करने से परहेज करते हैं.
Avoid these 5 works in shradh: पितृ पक्ष के समय में पितरों को खुश करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. लेकिन आपकी कुछ आदतों या कामों के वजह से पितर नाराज भी हो सकते हैं. इससे वे आपको श्राप दे सकते हैं, जिससे आपका जीवन अशांति, कष्ट और दुख से भर सकता है. परिवार में कलह और काम में रुकावटें आ सकती हैं. परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हैं. आपस में प्रेम का अभाव हो सकता है और घर में कलह से दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है. पितृ पक्ष या फिर किसी भी दिन आप पितरों का अपमान न करें. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि पितृ पक्ष में कौन से 5 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
पितृ पक्ष में न करें ये गलतियां
1. छौड़ कर्म
पितृ पक्ष के समय में छौड़ कर्म भूलकर भी नहीं करना चाहिए. छौड़ कर्म में दाढ़ी, बाल, नाखून काटना आता है. पितृ पक्ष में दाढ़ी, बाल, नाखून आदि काटने से दोष लगता है. इससे पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें इन 5 सब्जियों का सेवन, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, आपके शुरू होंगे अच्छे दिन
2. असमय और अकारण यात्रा
शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष के समय में असमय और अकारण यात्रा करना वर्जित बताया गया है. बिना उद्देश्य की यात्रा न करें. जिस दिन यात्रा करना जरूरी है तो मुहूर्त देखकर घर से निकलें और दिशाशूल का ध्यान रखें. यदि दिशाशूल है और जाना आवश्यक है तो ज्योतिष उपाय करके ही यात्रा प्रारंभ करें.
3. सहवास क्रिया
पितृ पक्ष के दिनों में सहवास न करें. इसे वर्जित माना गया है. भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक पितृ पक्ष होता है, इसमें पितरों की पूजा करते हैं. इस वजह से इसमें ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना जरूरी होता है. इससे आपके पितर भी प्रसन्न रहते हैं.
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में करें काले तिल के 5 उपाय, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, दुख होंगे दूर, बदलनी शुरू हो जाएगी किस्मत
4. तीक्ष्ण वस्तुओं का सेवन न करें
पितृ पक्ष के समय में तीक्ष्ण वस्तुओं का सेवन करने से परहेज करते हैं. इसमें सरसों के तेल, मसाला, मिर्च, हींग आदि का सेवन न करें. इसके अलावा लौकी, साग, तोरी, करेला आदि न खाएं.
5. तामसिक वस्तुओं से रहें दूर
श्राद्ध पक्ष के दौरान तामसिक वस्तुओं से दूरी बनाकर रखना चाहिए. इस समय में मांस, शराब, प्याज, लहसुन आदि का सेवन भूलकर भी न करें. इनके सेवन से नकारात्मकता बढ़ती है.
.
Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 11:30 IST