नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. यह पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है, जिसकी मेजबानी अकेले भारत कर रहा है. वर्ल्ड कप 2023 रॉउंड रॉबिन फॉर्मेट (World Cup 2023 format) में खेला जा रहा है. यानी, सभी टीमें एकदूसरे से भिड़ेंगी. हर टीम पहले 9-9 लीग मैच खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले की बारी आएगी. यह 1992 के बाद पहला मौका है, जब क्रिकेट वर्ल्ड कप, रॉउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में रॉउंड रॉबिन फॉर्मेट भारत को रास नहीं आता है. पिछली बार जब 1992 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, तब यह फॉर्मेट अपना गया था. लेकिन यह भारत को रास नहीं आया था. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 1992 में अपने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीत सकी थी और सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाई थी.
दूसरी ओर, पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप में रॉउंड रॉबिन फॉर्मेट बेहद रास आता है. पिछली बार 1992 में जब यह फॉर्मेट अपनाया गया, तब पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में खिताब जीता था. पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था.
.
Tags: Pakistan, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 14:49 IST