देश हित मे......

इयोन मोर्गन ने चुने World Cup 2023 के ‘स्‍पेशल’ खिलाड़ी, अपनी टीम पर उमड़ा प्रेम

हाइलाइट्स

मोर्गन की राय में बटलर बनाएंगे सबसे ज्‍यादा रन
विकेट के मामले में आदिल रशीद पर लगाया दांव
कहा-इंग्‍लैंड टीम इस बार भी बन सकती है चैंपियन

नई दिल्‍ली. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) उन प्‍लेयर्स में से हैं जो वर्ल्‍डकप में दो टीमों की ओर से खेले. वर्ष 2007 के वर्ल्‍डकप में वे आयरलैंड की टीम की ओर से खेले जबकि 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड (England cricket Team) की ओर से. यहीं नहीं, आयरलैंड के डबलिन में जन्‍मे मोर्गन की कप्‍तानी में ही इंग्‍लैड ने 2019 का वर्ल्‍डकप जीता था. बाएं हाथ के बैटर मोर्गन ने 248 वनडे मैचों में 39.29 के औसत से 7701 रन बनाए जिसमें 14 शतक शामिल रहे. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) के पहले मोर्गन ने टूर्नामेंट में स्‍पेशल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी और टीम को चुना है.

स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए मोर्गन ने वर्ल्‍डकप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुना है.इसमें इंग्‍लैड टीम के प्रति उनका ‘खास प्रेम’ नजर आया है. उन्‍होंने कहा, ‘मेरी राय में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस वर्ल्‍डकप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर होंगे. वे व्‍हाइट बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बल्‍लेबाजी में अपने बेहतरीन दौर में हैं.बड़े प्‍लेटफॉर्म (टूर्नामेंट) पर वे अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना भी उन्‍हें सूट करेगा.’

WC 2023: ‘सो नहीं रहा था’, वायरल फोटो पर साउथ अफ्रीका के कैप्‍टन ने दी सफाई

मोर्गन के अनुसार, इंग्‍लैंड के रिस्‍ट स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid)इस वर्ल्‍डकप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले प्‍लेयर होंगे. उन्‍होंने कहा कि आदिल ने अपनी स्पिन से बड़ी टीमों को भी परेशान किया है और उनके वेरिएशंस को ‘पढ़ पाना’ नामी बैटरों के लिए मुश्किल होता है.विपक्षी बल्‍लेबाजों के लिए वे परेशानी का कारण बनेंगे.

WC 2023: ‘शादाब खान को प्‍लेइंग XI से बाहर रखकर उसामा को चुनें’, पूर्व क्रिकेटर की पाकिस्‍तान टीम को सलाह

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि वर्ष 2019 की तरह इंग्‍लैंड इस बार भी वर्ल्‍ड चैंपियन बनेगा. पिछले कुछ वर्षों में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने कहा कि इंग्‍लैंड इस बार फेवरेट बनकर टूर्नामेंट में नहीं जा रहा है, मेरी राय में यह उसके लिए अच्‍छी बात है. तीन कैटेगरी में इंग्‍लैड की टीम और प्‍लेयर के पक्ष में राय जताने के बाद मोर्गन ने प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए, टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) को अपनी पसंद बताया.उन्‍होंने कहा कि रोहित टॉप ऑर्डर के विस्‍फोटक बैटर हैं और भारत में उनका रिकॉर्ड जबर्दस्‍त है.वे टूर्नामेंट में काफी रन बनाने वाले हैं.

World Cup में आज जो जीता उसका सेमीफाइनल पक्का समझिए, टीम इंडिया भी कर चुकी है यह कारनामा, नंबर-1 पर कौन?

इसके साथ ही मोर्गन ने कहा कि पाकिस्‍तान ऐसी टीम है जो अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौंका सकती है. इस टीम के प्रदर्शन का अंदाजा लगाना मुश्किल है. टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और द्विपक्षीय सीरीज की तुलना में यह बड़े मुकाबले में अच्‍छा प्रदर्शन करती है.

Tags: Adil Rashid, England cricket team, Eoin Morgan, Jos Buttler, Pakistan cricket team, Rohit sharma, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग