केप ग्रिम, ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के उत्तर-पश्चिमी में है, जो पृथ्वी के किनारे बसा हुआ है. इस क्षेत्र में बहुत कम यात्री आते हैं, लेकिन जो लोग आते हैं वह इसकी खूबसूरती देखकर हैरान रह जाते हैं. यहां पहाड़ी चोटियों पर भूरे खेत और चट्टान हैं. साथ ही यहां काले रेत वाले समुद्र तट भी मिलेंगे.
