नई दिल्ली. एशियन गेम्स (Asian Games) के 19वें सीजन में भारत का दबदबा जारी है. 11वें दिन भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता. इसके अलावा तीरंदाजी में भी गोल्ड मेडल भारत के खाते में आया. वहीं, 4 गुणा 400 रिले में पुरुष टीम ने भी भारत के खाते में एक गोल्ड मेडल डाल दिया. 11वें दिन भारत ने 12 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 3 गोल्ड भी शामिल हैं. 5 अक्टूबर को भी कुछ मेडल मुकाबलों में भारत हिस्सा लेगा.
एशियन गेम्स में स्क्वैश से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. एकल स्क्वैश फाइनल में सौरव घोषाल से सभी ने गोल्ड की उम्मीद लगा रखी है. इसके अलावा दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल पर भी स्क्वैश में सभी की नजरें होंगी, जो गोल्ड के अहम दावेदार हैं. वहीं, महिला हॉकी टीम एक बार फिर एक्शन में दिखेगी. टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में मेजबान चीन से होगा. भारत के नाम अभी तक 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज को मिलाकर कुल 81 मेडल हैं.
11वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम अभी तक विजयरथ पर सवार नजर आई. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मुकाबले के लिए तैयार है. इसके आलावा बुधवार से कुश्ती की शुरुआत हो चुकी है. अब सभी को कुश्ती में मेडल्स का इंतजार है.
