03

इसके बाद, साल 2012 तक तो इमरान की फिल्मी करियर ऊपर-नीचे होती रही, कुछ फ्लॉप तो कुछ सेमी हिट और एवरेज फिल्में वह लगातार देते चले गए, लेकिन इस उतार चढ़ाव भरे दौर के बाद, उनका करियर साल 2012 के बाद पूरी तरह से तबाह होता चला गया और आज पिछले 10 साल से वह 1 हिट फिल्म को तरस रहें हैं. इमरान की आखिरी सुपरहिट फिल्म ‘राज 3’ थी, जो साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
