देश हित मे......

मर्डर केस में 9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने बिहार पुलिस के 2 अफसरों को किया गिरफ्तार, जानें मामला

गोपालगंज. बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है, जहां के चर्चित राजनाथ शर्मा प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने कटेया के तत्कालीन थानेदार सुमन कुमार मिश्र और एएसआई प्रदीप राम को अरेस्ट कर लिया है. दोनों को पटना बुलाकर पूरे मामले में 9 घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने अरेस्ट किया है. इसकी लिखित जानकारी भी पुलिस मुख्यालय को सीबीआई ने भेजी है. इस बात की पुष्टि गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने की है.

बता दें कि देश की सबसे बड़े एजेंसी यानी सीबीआई को इस कांड की जांच की जिम्मेदारी मिली थी. 11 फरवरी को पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह और न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा की पीठ ने सीबीआई को जांच सौंपी थी. सीबीआई की कार्रवाई से अब परिजनों में इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है.

थाना के हाजत से भागने का दर्ज कराया था कांड 

गोपालगंज के कटेया थाना के बेइली गांव में गत छह जून 2021 की रात एक शादी थी. उसी शादी में आये सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के लधी नोनियाटोली गांव के राजनाथ शर्मा, जलपुरवा के संदीप यादव सरारी नोनियाटोली के मानवेन्द्र कुमार महतो आनंद शर्मा घर से बुलाकर ले गये. दूसरे दिन सात जून की सुबह आनंद शर्मा का शव बरामद किया गया. मृतक की पत्नी रम्भा देवी के तहरीर पर तीनों को नामजद करते हुए पुलिस ने कटेया थाना के कांड संख्या 189/21 दर्ज की. कटेया पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. दो दिनों बाद शौच जाने के क्रम में एक अभियुक्त राजनाथ शर्मा चकमा देकर थाने से भाग जाने की प्राथमिकी कटेया थाने में चौकीदार परशुराम पासवान के बयान पर तहरीर पर दर्ज कर ली फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, वहीं दूसरी तरफ राजनाथ शर्मा की मां का आरोप है कि उसे बेटे की पुलिसवालों ने पीट-पीटकर थाना के हाजत में ही हत्या कर दी.

कटेया पहुंच कर सीबीआई कर चुकी है जांच

20 मई को कटेया पहुंची. सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में साइको एक्सपर्ट व अन्य वैज्ञानिक जांच के लिए विशेषज्ञ भी शामिल थे. राजनाथ शर्मा को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर दारोगा प्रेम प्रकाश राय व उसके फरार होने में कांड दर्ज कराने वाले चौकीदार परशुराम पासवान के बयान को रिकॉर्ड किया था. कटेया थाना के आसपास के दुकानदारों व व्यवसायियों को से भी पूछताछ की गयी थी.

Tags: Bihar News, CBI, Gopalganj news

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग