सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू हो रही है. वहीं, इस बार एक अद्भुत संयोग में मां का भक्तों के घरों में आगमन होगा. ज्योतिष गणना के मुताबिक 30 वर्ष बाद शारदीय नवरात्रि पर यह संयोग बन रहा है. इस साल नवरात्रि की शुरुआत में ही बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है.
इस वर्ष शारदीय नवरात्र पूरे 9 दोनों का होगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, नवरात्र में जगत जननी मां जगदंबा के 9 स्वरूपों की विधि विधान पूर्वक पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शारदीय नवरात्रि में सूर्य बुध का कन्या राशि में गोचर रहेगा, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इसी दिन रविवार का दिन भी है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो रविवार के दिन इस योग को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह योग पराक्रम, प्रतिष्ठा और धन में वृद्धि करने वाला है.
शारदीय नवरात्रि पर बन रहा बेहद शुभ संयोग
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 अक्टूबर से आरंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि ज्योतिष गणना और धार्मिक मान्यता के मुताबिक बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत ग्रहों के राजा सूर्य और बुद्ध द्वारा बनाए गए बुधादित्य योग में होगी. यह शुभ संकेत है. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस योग में शुरू हो रही नवरात्रि कई मानव जीव के लिए बहुत लाभकारी है. साधना में सफलता मिलेगी. वहीं भक्तों में पराक्रम और घर में धन की वृद्धि होती है. 30 वर्ष बाद ऐसा संयोग बना है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Navratri, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 19:28 IST