Mysterious Sound In Russia Sky: यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कई गांवों में अचानक बिजली गुल हो गई. वजह थी पॉवर सबस्टेशन पर यूक्रेनी ड्रोन हमला. कुर्स्क के गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने मीडिया को बताया, ‘सुबह एक यूक्रेनी ड्रोन ने कोरेनेव्स्की के स्नागोस्ट गांव में एक बिजली सबस्टेशन पर एक विस्फोटक उपकरण गिराया, जिसकी वजह से सात बस्तियों में बिजली गुल हो गई.’ हमले में किसी निवासी को चोट नहीं पहुंची, बिजली को सुचारू करने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
इस बीच, सेंट पीटर्सबर्ग के पुलकोवो हवाईअड्डे और आसपास के इलाकों में भी अस्थायी रूप से बिजली गुल हो गई. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने तेज आवाज और चमकीली फ्लैश की बात कही. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने बताया कि हवाईअड्डे के घरेलू उड़ानों के प्रस्थान हॉल में अस्थायी बिजली गुल हो गई, जिसकी वजह से पास के शुशारी क्षेत्र में भी बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पॉवर कट के आधे घंटे पहले उन्हें ‘आसमान से अचानक रहस्यमयी आवाजें’ सुनाई देने लगीं. वहीं, कई इलाकों में आसमान में विस्फोट की चमक भी दिखाई दी.’
ये भी पढ़ें- लाल कमीज दिखाकर लड़के ने रोका बड़ा ट्रेन हादसा, सैकड़ों लोगों की बची जान, अब रेलवे ने दिया सम्मान

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया, ‘कई इलाकों में सभी बिल्डिंगों में बिजली नहीं है, लिफ्ट बंद हैं, रोशनी भी नहीं है, पानी की आपूर्ति बंद है.’ उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि, वेटिंग हॉल में बिजली कटने के ‘एक मिनट’ के बाद पॉवर सप्लाई शुरू कर दी गई थी. वहीं, उड़ानें भी सुचारू रूप से चलने लगी हैं.
.
Tags: Drone Attack, Russia News, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 16:39 IST
