Bollywood Father-Son Duo Who Worked Together Oncreen- बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे भी अक्सर अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों की दुनिया में ही पहचान बनाते हैं. धर्मेंद्र से लेकर विनोद खन्ना तक के बेटों ने फिल्मों में किस्मत आजमाई, कोई इस इंडस्ट्री का बड़ा सितारा बन उभरा तो कोई आज गुमनामी की जिंदगी जी रहा है.
