अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: साल 2023 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को लगने वाला है. पंचाग के अनुसार यह ग्रहण रात 1 बजकर 5 मिनट पर लगेगा और 2 बजकर 25 मिनट पर इसका मोक्ष काल होगा. यह ग्रहण भारत में भी देखने को मिलेगा. इसलिए इसका प्रभाव भी यहां देखने को मिलेगा. साल का दूसरा और अंतिम चन्द्र ग्रहण कुछ राशि वालो के लिए मुश्किल भरा समय लाएगा तो कुछ राशि वालों की किस्मत इस ग्रहण के बाद बदल जाएगी.
काशी (Kashi) के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार चन्द्र ग्रहण के बाद चार राशि वालो के किस्मत के ताले खुल जाएंगे. इसमें मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि शामिल हैं.
इस ग्रहण के बाद इन राशि वालों पर माता लक्ष्मी का छप्पड़ फाड़ आशीर्वाद बरसेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालो को यह ग्रहण धन लाभ देने वाला है. इसके अलावा धन में वृद्धि और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. यह ग्रहण मिथुन राशि के लोगों का जीवन खुशहाल बनाएगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वालो को यह ग्रहण सुख, समृद्धि देगा. घर परिवार में खुशहाली आएगी. इसके अलावा संतान पक्ष से भी शुभ समाचार मिलेगा. वाहन सुख का भी योग है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालो का बुरा समय समाप्त होगा और अच्छे वक्त की शुरुआत होगी. परिवार में खुशहाली होगी और नौकरी में तरक्की के भी योग बनेंगे.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालो के लिए ये समय धन की प्राप्ति वाला होगा. रुका हुआ धन मिलने के साथ धन वृद्धि के भी योग भी बनेंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
(यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषाशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं.)
.
Tags: Local18, Uttar pradesh news, Varanasi news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 14:04 IST
