देश हित मे......

World Cup: सत्‍ते पर सत्‍ता! टीम इंडिया ने पाक को हर मैच में दी पटखनी,जानें कब कौन बना मैच का ‘हीरो’

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 का आगाज भले ही 5 अक्‍टूबर को गत चैंपियन इंग्‍लैंड के न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हो रहा है लेकिन भारतीय फैंस की नजर तो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan)के हाईवोल्‍टेज मुकाबले पर ही टिकी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में यह मैच 14 अक्‍टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम वर्ल्‍डकप में अब तक पाकिस्‍तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है.दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का यह सिलसिला वर्ल्‍डकप 1992 से प्रारंभ हुआ था. इसके बाद से 2007 को छोड़कर हर वर्ल्‍डकप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है और हर बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है.

भारत ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान टीम को पटखनी दी है. वर्ल्‍डकप 2011 में तो दोनों टीमें सेमीफाइनल में टकराई थीं और बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी थी. नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों और इनके ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ पर..

सचिन तेंदुलकर ने किया था दोहरा प्रदर्शन
वर्ल्‍डकप 1992 में दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला हुआ.सिडनी में हुए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 216 रन का साधारण का स्‍कोर खड़ा किया था.सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 54, अजय जडेजा ने 46 और कप्‍तान अजहरुद्दीन ने 32 रनों का योगदान दिया था. जवाब में आमिर सोहेल के 62 और जावेद मियांदाद के 40 रनों के बावजूद पाकिस्‍तान टीम 48.1 ओवर में 173 रन पर ही ढेर हो गई थी. अर्धशतक के साथ मैच में एक विकेट भी लेने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

सिद्धू और जडेजा के बाद गेंदबाजों ने दिखाई थी चमक

वर्ल्‍डकप 1996 का क्‍वार्टर फाइनल मैच (बेंगलुरू) भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 39 रन से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने नवजोत सिद्धू के 93 और अजय जडेजा ने 25 गेंदों पर 45 रनों की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे. जवाब में आमिर सोहेल के 55 ओर सईद अनवर के 48 रनों के बावजूद पाकिस्‍तान की टीम 9 विकेट खोकर 248 रन ही बना पाई थी. हालांकि सिद्धू (Navjot Singh)प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे लेकिन अजय जडेजा की 45 रन की ताबड़तोड़ पारी इस मैच में भारत की जीत के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण साबित हुई थी.

वेंकटेश के आगे पाकिस्‍तानी बैटरों का समर्पण
मेनचेस्‍टर में वर्ल्‍डकप 1999 के मैच में भारत ने पहले बैटिंग कर 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने 61, कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने 59 और सचिन तेंदुलकर ने 45 रन बनाए थे. जवाब में तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने समर्पण कर दिया था. पाकिस्‍तान की टीम 180 रन बनाकर आउट हो गई थी. प्रसाद ने 9.3 ओवर में केवल 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे और प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे.

सचिन की बैटिंग के आगे अनवर का शतक फीका पड़ा
इसे भारत और पाकिस्‍तान का वर्ल्‍डकप का सबसे बेहतरीन मुकाबला माना जा सकता है जिसमें सचिन तेंदुलकर अपनी बल्‍लेबाजी के शीर्ष स्‍तर पर थे. वर्ल्‍डकप 2003 के अंतर्गत सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में पाकिस्‍तान ने सईद अनवर के शतक (101) की मदद से 50 ओवरों में 7 विकेट पर 273 रन का बड़ा स्‍कोर बनाया था. जवाब में सचिन और सहवाग की जोड़ी ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दी. सचिन के 75 गेंदों पर 98, युवराज सिंह के 53 गेंदों पर नाबाद 50 और राहुल द्रविड़ के नाबाद 44 रनों की मदद से भारत ने टारगेट 45.4 ओवर्स में महज चार विकेट खोकर पा लिया था.सचिन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

फिर सचिन तेंदुलकर के बल्‍ले का जादू
भारत और पाकिस्‍तान वर्ल्‍डकप 2011 के सेमीफाइनल में आमने-सामने आए. यह मैच टीम इंडिया ने 29 रन से जीता और सचिन तेंदुलकर फिर प्‍लेयर ऑफ द मैच बने. पहले बैटिंग कर भारत ने 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 260 रन बनाए. सचिन ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली जबकि सहवाग ने 38 और सुरेश रैना ने नाबाद 36 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तानी टीम 49.5 ओवर में 231 रनों पर ढेर हो गई थी. मिस्‍बाह उल हक ने सर्वाधिक 56 रन बनाए थे.

विराट ने जड़ा शतक, भारत 76 रनों से जीता था
वर्ल्‍डकप 2015 में एडिलेड में खेले गए इस मैचमें भारत ने 50 ओवर्स में सात विकेट खोकर 300 रन बनाए थे. विराट कोहली (Virat Kohli)ने सर्वाधिक 107, शिखर धवन ने 73 और सुरेश रैना ने 74 रनों का योगदान दिया था.पाकिस्‍तान के सोहेल खान ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 47 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई थी. मो शमी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे.

रोहित ने जड़ा था धुआंधार शतक
वर्ल्‍डकप 2019 के अंतर्गत मेनचेस्‍टर में हुआ मैच बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें भारत 89 रन (D/L method)से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 140 (113 गेंद) और कप्‍तान विराट कोहली ने 77 रनों का योगदान दिया था.

केएल राहुल ने भी 57 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 136 रन की साझेदारी की थी. बारिश के कारण पाकिस्‍तान टीम के लिए टारगेट 40 ओवर्स में 302 रन कर दिया गया था लेकिन टीम 6 विकेट खोकर 212 रन ही बना पाई थी. फखर जमां ने 62, बाबर आजम ने 48 और इमाद वसीम ने नाबाद 46 रन बनाए थे.रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

Tags: Cricket news, Cricket world cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Sachin tendulkar, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग