मुंबई. फिल्में बनने के बाद उनकी रिलीज डेट डिसाइड करना आसान काम नहीं है. मेकर्स की कोशिश रहती है कि फिल्म सिंगल रिलीज हो और किसी से क्लैश ना हो. इस फेर में कई बार फिल्मों की रिलीज को बार बार बदलना पड़ता है. इस कड़ी में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर बदल गया है और इसे इस बार प्रीपोन किया गया है. फिल्म पहले दिसम्बर के मध्य में रिलीज हो रही थी लेकिन फिल्म एक सप्ताह पहले महीने की शुरुआत में रिलीज हो जाएगी.
विजय सेतुपति हाल ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे. ‘काली’ के किरदार के जरिए उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया था. शाहरुख और विजय एक बार फिर अपनी फिल्मों के जरिए आमने सामने आने वाले थे. दरअसल, विजय और कैटरीना की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी. वहीं, शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ के लिए 22 दिसम्बर फिक्स की गई है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों का मुकाबला होने वाला था.

x@taran_adarsh
श्रीराम राघवन ने कर दिया प्रीपोन
फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह थ्रिलर जेनर की मूवी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को अब 8 दिसम्बर को रिलीज करने का निर्णय लिया गया है. खबरों के मुताबिक करण जौहर की फिल्म ‘योद्धा’ से होने वाले क्लैश से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी स्टारर यह फिल्म 15 दिसम्बर को रिलीज होगी. ऐसे में ’मैरी क्रिसमस’ के मेकर्स ने फिल्म को एक सप्ताह पहले यानी 8 दिसम्बर को रिलीज करने का मन बनाया है.
बता दें कि फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को हिंदी और तमिल भाषा में बनाया गया है. फिल्म में राधिका सरतकुमार, टीनू आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक आदि कलाकार नजर आएंगे.
.
Tags: Disha Patani, Katrina kaif, Sidharth Malhotra, Vijay Sethupathi
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 10:49 IST
