नई दिल्ली: ‘दंगल’, ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘बवाल’ जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हुए नितेश तिवारी ने अभिषेक सिन्हा के निर्देशन वाली फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ की पटकथा लिखी है. आईएएनएस से बात करते हुए नितेश ने बताया, ‘कहानी में एक निश्चित पहलू है, जिसके लिए फिल्म को मेट्रो शहर में स्थापित करना आवश्यक था, लेखक के रूप में निखिल (निखिल मेहरोत्रा) और मैं दोनों दिल के करीब जगहों पर लिखना पसंद करते हैं.’
नितेश तिवारी ने कहा कि उनके पास कहानी को दिल्ली पर आधारित करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया. उन्होंने बताया, ‘फिल्म को दिल्ली या मुंबई में आसानी से सेट किया जा सकता था, दिल्ली में फिल्म स्थापित करने में समस्या यह है कि दिल्ली आज बहुत अधिक एक्सपोज हो गई है, बहुत सारी चीजें या कहानियां दिल्ली पर बेस्ड हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने सोचा कि मुंबई को लेकर कहानी लिखना एक अच्छा ब्रेक होगा, हम मुंबई को उनकी रियलिटी के साथ दिखाना चाहते थे कि मुंबई के युवा कैसे व्यवहार करते हैं और लोग मुंबई में कैसे बात करते हैं. स्क्रीन पर मुंबई एक खास तरह की भाषा के लिए जाना जाता है, जिसे गैंगस्टर फिल्मों ने लोकप्रिय बनाया है, वहां एक बड़ी संख्या है, जो उस भाषा को नहीं बोलता है, जो लोग मध्यम वर्ग से हैं या जो निगमों में काम करते हैं, वे स्क्रीन पर दिखाए गए पात्रों या बोली से बिल्कुल अलग हैं.’ ‘तुमसे ना हो पाएगा’ में इश्वाक सिंह, महिमा मकवाना और गौरव पांडे हैं, यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 23:17 IST
