देश हित मे......

प्रैक्टिस सेशन से कोहली नदारद, क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में उतरेंगे? तिरुवनंतपुरम से आया बड़ा अपडेट

हाइलाइट्स

विराट कोहली टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे हैं
भारत बनाम नीदरलैंड्स के बीच मैच मंगलवार को खेला जाएगा

तिरुवनंतपुरम. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्या नीदरलैंड्स के (IND vs NED) खिलाफ वॉर्मअप मैच में खलेंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में मंगलवार को नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट ने निजी कारणों से सोमवार को यहां वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया, लेकिन उनके नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले टीम के दूसरे वॉर्मअप मैच में खेलने की उम्मीद है.

कोहली 30 सितंबर को निजी करणों से गुवाहाटी से मुंबई चले गए थे तथा यहां स्थानीय कॉलेज के मैदान पर शाम के अभ्यास सत्र के लिए उपलब्ध नहीं थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया,‘यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र था. उनके जल्द ही टीम से जुड़ने की संभावना है और अगर जरूरत पड़ी तो वह अभ्यास मैच में खेलेंगे.’

SAUR vs ROI, Irani Cup: पुजारा पहली पारी में हुए फ्लॉप, टीम को मझधार में छोड़कर लौटे पवेलियन, हनुमा विहारी की टीम ने कसा शिकंजा

IND vs NED Pitch Report Weather: बारिश बनेगी विलेन या पूरे 50 ओवर का होगा खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

वर्ल्ड कप से पहले तैयारी परखने का आखिरी मौका
कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अभ्यास सत्र में भाग लिया. भारत के लिए नीदरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी तैयारी को परखने का आखिरी मौका होगा. टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू होगा जबकि भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

‘सूर्यकुमार साबित हो सकते हैं तुरुप का इक्का’
अभ्यास मैच सूर्यकुमार के पास अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत करने का आखिरी मौका भी होगा. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘अगर भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप सूर्यकुमार या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को खिला सकते हो. अगर सभी खिलाड़ी रन बना रहे हो तो यह बल्लेबाज (सूर्यकुमार) आपके लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. भारतीय परिस्थितियों में हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बमुश्किल ही संघर्ष करना पड़ता है और ऐसे में सूर्य मेरी अंतिम एकादश में शामिल होगा.’ भारत का पहला वॉर्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ बिना एक गेंद फेंके बिना बारिश के कारण रद्द हो गया था.

(इनपुट- भाषा) 

Tags: Netherlands, ODI World Cup, Team india, Virat Kohli

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग