देश हित मे......

UPT20 Leagues: ग्रीन पार्क में चौके छक्कों की होगी बरसात, जानें टिकट से लेकर पूरा शेड्यूल

आयुष तिवारी/कानपुर. 30 अगस्त को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपर स्टार्स से मुकाबले की शुरुआत होगी. नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों में उत्साह भरने के लिए एक निजी होटल में जर्सी के अनावरण के साथ खिलाड़ियों की सूचि जारी की गई. समाविस्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी ने टीम नोएडा सुपर किंग्स की जर्सी का अनावरण बड़े ही धूमधाम से किया.

समाविस्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर आनंद कनौडिया ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम के खिलाडी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया सभी मैच ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे. इस लीग में 30 मैच होंगे. जिसमे दो-दो मैच पांच टीमों के साथ खेले जाएंगे और इसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा.

आज से ऑनलाइन टिकट की हुई शुरुआत

यूपी टी-20 लीग के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार से ऑनलाइन पेटीएम के जरिए शुरू हो गई. यही नहीं, टूर्नामेंट शुरू होने के एक-दो दिन बाद भी ऑफलाइन काउंटर बनाकर भी टिकटों को बेचा जाएगा. ऑनलाइन टिकटों का मूल्य 100, 200 और 400 रुपये रखा गया है. ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले लोगों को अगर दिक्कत होगी तो उनके लिए काउंटर भी ग्रीनपार्क में बनेगा. यूपीसीए नौ गैलरी के टिकट शहरवासियों को बेचेगा. यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि टिकटों की दरें निर्धारित हो गई हैं.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:40 IST

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग