हाइलाइट्स
तुर्की ने आत्मघाती बम हमले के बाद उत्तरी इराक में हवाई हमला किया.
हवाई हमले में कुर्द आतंकवादी समूह के 20 ठिकाने नष्ट.
इराक के उत्तर में मेटिना, हाकुर्क, कैंडिल और गारा इलाके में हवाई हमले किए गए.
अंकारा. तुर्की की राजधानी अंकारा में आत्मघाती बम हमले (Suicide Attack) के बाद उसने बदला लेने के लिए उत्तरी इराक में हवाई हमला (Airstrikes) किया है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हवाई हमले में कुर्द आतंकवादी समूह पीकेके (Kurdish Militant Group PKK) के 20 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. इस संगठन ने ही आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली थी. इससे पहले रविवार को तीन महीने की गर्मियों की छुट्टी के बाद तुर्की की संसद के दोबारा खुलने से कुछ घंटे पहले अंकारा में हुए एक आत्मघाती आतंकी हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. इसके बारे में जानकारी देते हुए तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा था कि दो आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. एक हमलावर की विस्फोट में मौत हो गई और दूसरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
तुर्की सरकार के प्रवक्ता ने एक्स पर एक बयान में कहा कि 1 अक्टूबर को रात 9 बजे इराक के उत्तर में मेटिना, हाकुर्क, कैंडिल और गारा क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों और अलगाववादी आतंकवादी संगठन के खिलाफ हवाई अभियान चलाए गए. कुल 20 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. इनमें गुफाएं, बंकर और गोदाम शामिल थे, जिनका इस्तेमाल हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किया करते थे. इस हमले में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया. बयान में कहा कि तुर्की की सेनाएं अपने महान राष्ट्र और मातृभूमि के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी. जब तक कि एक भी आतंकवादी नहीं बचा है, ये लड़ाई जारी रहेगी.
NEW: Ankara attack footage from this morning. #Turkey pic.twitter.com/CshYPAB64H
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) October 1, 2023
तुर्की सरकार ने कहा कि इस हवाई हमले में आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने के लिए कई एहतियाती उपाय किए गए थे. इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन अभियानों से आतंकवादी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. बयान में कहा गया कि तुर्की के दुश्मन एक रात अचानक हमारे सुरक्षा बलों की सांस को अपनी गर्दन पर महसूस करेंगे. ऐसी प्रक्रिया में जहां आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई इतनी संवेदनशील, प्रभावी और सफल है. यह बहुत जरूरी है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जनता दुष्प्रचार की गतिविधियों, विशेष रूप से आतंकवादी संगठन की ओर से किए जाने वाले प्रयासों के खिलाफ के प्रति सतर्क रहे.
तुर्की की राजधानी अंकारा में आत्मघाती हमला, संसद के करीब धमाका, फायरिंग में एक हमलावर ढेर
तुर्की में न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने कहा कि आतंकवादी हमले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये हमले किसी भी तरह से आतंकवाद के खिलाफ तुर्की की लड़ाई में बाधा नहीं बनेंगे. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और अधिक दृढ़ता के साथ जारी रहेगी. गौरतलब है कि पिछले कई साल में अंकारा में हुआ यह पहला बम विस्फोट है. पिछले साल नवंबर में मध्य इस्तांबुल में एक व्यस्त पैदल यात्री सड़क पर विस्फोट में छह लोगों की मौत और 81 लोगों के घायल होने के लगभग एक साल बाद ये वारदात सामने आई है.
.
Tags: Iraq, Suicide attack, Turkey
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 08:41 IST