04
बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा भी था जब हर फिल्म के लिए पहली पसंद दिलीप साहब होते थे. यहां तक कि कई फिल्मों की स्क्रिप्ट उन्हें ही ध्यान में रखकर लिखी जाती थी. ‘इंसानियत’, ‘आजाद’, ‘नया दौर’, ‘मधुमती’, ‘पैगाम’, ‘कोहिनूर’, ‘मुगल ए आजम’, ‘गंगा जमुना’ जैसी फिल्मों के जरिए दिलीप साहब इंडस्ट्री के किंग बन गए.