Gandhi jayanti: देशभर में हर साल 2 अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी यानी राष्ट्रपिता की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. उन्होंने सत्य और अहिंसा का दर्शन अपनाकर देश को अंग्रजों की गुलामी से आजादी दिलाई. महात्मा गांधी बेहद ही सरल और महान विचार और आदर्शों का पालन करते थे. उनके विचार किसी के लिए भी प्रेरणा हो सकते हैं. महात्मा गांधी सत्य को केवल कथन या बातों में ही नहीं बल्कि कर्मों में चरित्र में उतारने की बात करते थे. इस दिन लोग स्वच्छता कार्यक्रम से लेकर अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. आइए गांधी जयंती पर पढ़ते हैं महात्मा गांधी के कुछ अनमोल विचार-