02

सुप्रिया पाठक ने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपनी शॉर्ट फिल्म ‘गैंगस्टर गंगू’ और ‘खिचड़ी’ के अलावा निजी जिंदगी पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि वे व्यस्तता के बीच कैसे पोते-पोती जैन कपू और मीशा के लिए समय निकालती हैं, तो वे बोलीं, ‘मेरे पास बहुत समय रहता है, क्योंकि मैं वही प्रोजेक्ट चुनती हूं, जो मुझे संतुष्टि देते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@officialpankajkapur)
