मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का वो जाना पहचाना एक्टर जिसने इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाई. अपने 39 सालों के अभिनय करियर में उन्होंने कई अहम रिकोर्ड बनाए. वो एक्टर थे प्रेम नजीर. अपने करियर में इन्होंने न सिर्फ डबल रोल, बल्कि सबसे ज्यादा ट्रिपल रोल करने का भी रिकॉर्ड बनाया था. एक एक्ट्रेस के ही साथ तकरीबन 130 फिल्में करने का बड़ा रिकॉर्ड भी इन्हें के नाम है.