वनडे विश्व कप के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में बैटर होंगे बॉलर पर हावी या गेंदबाज मचाएंगे तबाही? यह आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. वनडे विश्व कप के 13वें एडिशन में दुनिया की 10 बेस्ट क्रिकेट टीमों के कुल 150 खिलाड़ी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. कभी अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगामी विश्व कप के लिए 5 तेज गेंदबाजों का चयन किया है, जो अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी बैटिंग क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं.
