02
शहनाज गिल भी कहां चुप बैठने वाली थीं, उन्होंने भी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. शहनाज को एक इवेंट में जब उनकी ट्रोलिंग के बारे में बताया गया, तो वे बोलीं, ‘स्टाइल से हम जरा भी समझौता नहीं करेंगे, अगर रिया कपूर कहेंगी, तो जो पहने हैं, वो भी उतार देंगे.’ (फोटो साभार: Instagram@shehnaazgill)