90 के दशक में जब बॉलीवुड में प्रेम की गंगा बह रही थी, तभी कुछ डायरेक्टर्स ने कॉमेडी फिल्मों से महफिल लूटी. इन फिल्मों में छोटे किरदार निभाकर शोहरत बटोरने वाले रजाक खान के अतरंगी नामों से सजे किरदार महफिल लूट लिया करते थे. ना ही हीरो, ना ही विलेन और छोटे किरदार फिर भी रजाक खान की कॉमिक टाइमिंग लोगों को खूब गुदगुदाती थी.
