Sanjay Dutt And Govinda 1995 Hit Film Andolan: संजय दत्त और गोविंदा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं और इन्हें दर्शकों से भी बराबर प्यार मिला. कहा जाता है साथ काम करते-करते दोनों के बीच इतना तालमेल बैठ गया कि गोविंदा कभी अगर लेट आते तो संजय दत्त ने कभी इस पर ऐतराज नहीं जताया. ऐसी ही इनकी 1995 में रिलीज हुई थी, जिसमें दोनों लीड रोल में थे. ये फिल्म थी ‘आंदोलन’ जिससे जुड़े कई किस्से चर्चित हैं.