01
. बॉलीवुड स्टार्स के लिए कोई साल बहुत लकी रहता है, तो कभी स्टार्स एक हिट फिल्म के लिए तरस जाते हैं. बॉलीवुड एक सुपरस्टार, जो पर्दे पर सालों से राज कर रहे हैं. लेकिन क्या जानते हैं उस सुपरस्टार के स्टारडम को भी एक बार नजर लग गई थी और फिर साउथ की एक फिल्म, जो सिर्फ और सिर्फ 12 करोड़ में बनी थी, उस फिल्म के रीमेक ने एक्टर से खोए स्टारडम को वापस ला दिया. साउथ के बॉलीवुड में और बॉलीवुड में साउथ के कई रिमेक बने हैं. कुछ फिल्मों ने लोगों के दिलों को जीत लिया तो कुछ फ्लॉप रही. वहीं, कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं, जो साउथ के साथ बॉलीवुड में भी कमाल की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर गईं. क्या आप जानते हैं कि साउथ की एक फिल्म ने सलमान खान की सोती किस्मत को अचानक से जगा दिया था. फाइल फोटो