06

बात अगर आदित्य कपूर की अब तक फिल्मों की करें तो उन्होंने अपने करियर में गुजारिश, एक्शन री-प्ले, दावत ए इश्क, फितूर, ओके जानू, कलंक, वेलकम टू न्यूयॉर्क, सड़क 3, लूडो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन उनकी ये सभी फिल्में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. लेकिन उनकी फिल्म आशिकी 2, मलंग ने तहलका मचा दिया था.(फोटो साभार: Instagram@adityaroykapur)
