Rajasthan Crime News. जांच में पता चला कि फैजल खान जेल में बैठकर शराब के ठेके चला रहा है. जेल में जो लोग उससे मिलने आते थे उनके जरिए वो ये गोरख धंधा चला रहा था. इन शराब दुकानों से उसे जो कमाई हो रही थी उसका उपयोग वो बाकी गलत गतिविधियों के लिए कर रहा था. अपने इन गलत कामों के जरिए वो जेल के बाहर भी अपना सिक्का चला रहा था.
