Khalistani Hardeep Singh Nijjar Murder Row: संयुक्त खुफिया टीमों द्वारा तैयार किए गए “ड्यूटी टू वॉर्न” दस्तावेज में, तूर को बताया गया कि एजेंसियां इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं कि उनकी जान खतरे में है, हालांकि उसको किसी प्रकार की कोई नजदीकी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. दस्तावेज में कहा गया कि इस समय खतरे को लेकर खास डिटेल मुहैया कराने में असमर्थ हैं.
