Army Will Soon Get UGV: आधुनिक उपकरणों से लैस मानव रहित जमीनी वाहन को जल्द ही भारतीय सेना में उपयोग किया जा सकता है. यूरोप के कई देशों में यूजीवी वाहन का उपयोगा होता है. आने वाले दिनों में अर्ध-सैनिक बलों द्वारा नक्सल प्रभावित राज्यों जैसे झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा जैसे राज्यों में भी इस तरह के आधुनिक UGV वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है. जिससे नक्सली प्रभावित इलाकों में आसानी से प्रवेश करके इलाके की टोह ली जा सकती है.
