देश हित मे......

ट्रेन से सफर करने वाले है तो पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने बदल दिया है 18 ट्रेनों का शेड्यूल, जानें पूरा अपडेट ।

रेलवे अपडेट।- India TV Hindi

Image Source : PTI
रेलवे अपडेट।

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे ने बड़ा अपडेट जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार रूट के 18 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव करते हुए नए टाइमटेबल का अपडेट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। रेलवे के मुताबिक, नया टाइमटेबल 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। आइए जानते हैं पूरा अपडेट।

इन ट्रेनों का समय बदला


ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस सुबह 4.50 के बजाय 5.25 में खुलेगी। ये ट्रेन पटना में  5.10 बजे पहुंचती थी और 5.15 बजे खुलती थी। हालांकि, अब पटना में ये 5.50 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस 4.25 की जगह 4.20 बजे खुला करेगी। पटना में पहले ये ट्रेन 4.45 बजे आती थी और 4.50 बजे खुलती थी। अब ये ट्रेन 4.40 बजे पहुंचेगी और 4.45 बजे ही खुल जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस अब पटना से शाम 5.00 बजे खुलेगी। साथ ही ट्रेन नंबर 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस शाम 4.55 में किउल पहुंचेगी और 5 बजे खुल जाएगी। 

इन ट्रेनों का भी समय बदला

रेलवे ने बताया है कि 18625 पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.5 बजे के बजाय 1.25 बजे ही खुल जाएगी। पटना में इस ट्रेन का आगमन 9.50 बजे होगा और ट्रेन 10 बजे प्रस्थान कर जाएगी। 13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे ही खुल जाएगी। 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस किउल में शाम 4 बजे ही पहुंच जाएगी और 4.5 बजे खुल जाएगी। 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा शाम 5 बजे के बजाय 4.20 बजे ही खुला करेगी।  03268 पटना- किउल पैसेंजर अब 9.25 बजे के बजाय 9.5 बजे खुल जाएगी। 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर दिन में 11.30 बजे के बजाय 11.20 बजे पटना पहुंचेगी। 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर दिन 11.45 बजे की जगह 11.40 बजे पटना पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ लें

रेलवे के अपडेट के अनुसार, 03354 गया-पटना पैसेंजर  पटना में रात 9.40 बजे की जगह 9.35 में पहुंचेगी।  03620 सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन आरा में दिन के 11.20 बजे के बजाय 10.35 बजे आएगी। 03620 सासाराम- आरा पैसेंजर ट्रेन अब दोपहर 1.10 बजे की जगह 12.55 बजे ही आरा आ जाएगी। इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेन के टाइम में आंशिक बदलाव हुए हैं। 

अन्य बदलाव

पटना-हावडा वंदे भारत एक्‍सप्रेस को अब हफ्ते में बुधवार छोड़कर सभी दिन चलाया जाएगा। पटना-रांची वंदे भारत एक्‍सप्रेस मंगलवार छोड़कर सभी दिन चलेगी। बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी, फतुहा-हिलसा मेमू पैसेंजर स्पेशल अब हर रोज चलेगी। रांची-न्यू गिरिडीह एक्‍सप्रेस भी अब हर रोज चलाई जाएगी। आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। धनबाद-पटना एक्‍सप्रेस, दानापुर-जयनगर एक्‍सप्रेस और राजेन्द्र नगर-सहरसा एक्‍सप्रेस को भी रेलवे ने पूरे सप्ताह चलाने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ें- क्या टूट जाएगा AAP और I.N.D.I.A का रिश्ता? विधायक की गिरफ्तारी पर खरगे बोले- अन्याय नहीं सहेंगे

ये भी पढ़ें- अनंतपुर इस्कॉन गोशाला पर मेनका गांधी ने लगाए संगीन आरोप, कहा- ये कसाइयों के बेचते हैं गाय

 

Latest India News

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग